Latest News नयी दिल्ली

गुजरातः सूरत में बोले गोवा के CM सावंत- देशभर में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज शुक्रवार को कहा कि देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाना चाहिए क्योंकि यह बेहद जरूरी है. दांडी यात्रा में सहभागी बनने के लिए सूरत पहुंचे सीएम सावंत ने कहा कि बंगाल में भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली भाजपा की सरकार बनेगी.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज शुक्रवार को ऐतिहासिक दांडी यात्रा की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित दांडी यात्रा में भाग लेने सूरत पहुंचे थे. यात्रा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सावंत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सत्य और अहिंसा की बात करते हुए कहा कि बंगाल में भी इस बार सत्य और अहिंसा की सरकार बनेगी और भाजपा सरकार बनाएगी.

सीएम सावंत ने गोवा की तर्ज पर पूरे देश मे अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि आजादी के 14 साल बाद भी गोवा में पुर्तगीज का शासन था. लेकिन 1961 से गोवा में कॉमन सिविल कोड लागू है.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने गोवा के यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ की थी.