पटना

गोपालगंज: अधिवक्ता नगर में हुए बमबारी कांड में दो आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

गोपालगंज। अधिवक्ता नगर में बुधवार की शाम को अपराधियों द्वारा दिनेश श्रीवास्तव के घर पर बमबारी करने की घटना सामने आई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया गया जिसमें मोटरसाइकिल पर झोला में बम लेकर जाते हुए अपराधियों को साफ-साफ देखा जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त सूचना अनुसार प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ बजरंग लाल श्रीवास्तव और सचिन श्रीवास्तव की थावे के वृंदावन से गिरफ्तारी हुई है। जिससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार पुराने विवाद को लेकर यह बम पटका गया है।

इसके पहले भी आरोपियों द्वारा पीड़ित के गांव में स्थित उनके घर पर हमला किया जा चुका है फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। और, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।