पटना

गोपालगंज: कटेया में नवयुवक श्रमदान एवं भूमि दाताओं के सहयोग से सड़क का कर रहे निर्माण


गोपालगंज (कटेया)। स्थानीय प्रखंड के भेड़िया पंचायत अंतर्गत दुहौना भरठहीं के नवयुवक अपने श्रमदान एवं भूमि दाताओं के सहयोग से सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं उद्घाटन सम्पन्न कराया गया। विदित हो कि कटेया भरठहीं मुख्य मार्ग से दुर्गा स्थान तक जाने वाला रास्ता वर्षों से सड़क विहीन था। सड़क के अभाव में क्षेत्र के लगभग 100 एकड़ जमीन पर एक ही फसल उगाई जाती थी।

साथ ही क्षेत्र टापू की तरह चारों तरफ से पानी से भरा रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से सड़क को लेकर चर्चा की गई। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका। इसी बीच गांव के नव दांपत्य सूत्र में बंधे युवक आशुतोष चौबे- दुहौना, आकाश तिवारी भरठहीं व अन्य नवयुवकों के द्वारा दुर्गा स्थान तक जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाले भूमि के मालिकों विजय चौबे, उमेश चौबे, वशिष्ठ रंगवा व अन्य लोगों से संपर्क कर सड़क बनाने के लिए प्रेरित किया। जिससे प्रेरित होकर भूमि के स्वामी अपनी स्वेच्छा से सड़क निर्माण के लिए भूमि देने को तैयार हुए। साथ ही भूमिदाता एवं नवयुवकों के सहयोग से सड़क का निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं उद्घाटन संपन्न कराया गया।

इस मौके पर पूर्व कॉपरेटिव चेयरमैन श्रीपति उपाध्याय, बाबा गोरखनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिशंकर चौबे, पूर्व उपप्रमुख विनय तिवारी, तारकेश्वर चौबे,रामअवध तिवारी, शंभू चौबे,मुनमुन चौबे, संजय चौबे, दीपक उपाध्याय, चंद्रभूषण उपाध्याय, इंद्रजीत तिवारी, महेश्वर उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, जितेंद्र तिवारी, विपिन बैठा व अन्य लोग मौजूद थे।