पटना

गोपालगंज में कार में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, तीन गिरफ्तार


गोपालगंज। पुलिस के द्वारा वाहन जांच करते समय लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के साथ एक कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की श्रीपुर ओ0पी0 अध्यक्ष के द्वारा वाहन मारुति गाड़ी से रु0 1,48,99,500/- नगद बरामद किया गया। जिसके बाद गाड़ी में सवार अनूप कुमार तिवारी सा0 मशरख, चालक पृथ्वी साह सा0 जलालपुर छपरा जिला सारण तथा अंकित साव को हिरासत में ले लिया गया और इन लोगों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि यह रुपया मशरख के रहने वाले अंकुर सोनी का है, जिसे ये लोग ख़ालीलाबाद यूपी से लेकर मशरख जा रहे थे।

फिलहाल पुलिस के द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ करने के बाद बरामद रुपया के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की पैसों की तलासी व नोटों  की गिनती फुलवारिया अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय तथा भारतीय स्टेट बैंक के बथुआ बाजार के सीएस पी संचालक प्रदीप कुमार सिंह के समक्ष किया गया है।