गोरौल (वैशाली)(आससे)। जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्षों एवं पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ माननीय जनता दल यू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और जिले के माननीय प्रभारी मंत्री जयंत राज ने वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता करने में आगे आने के साथ लगातार संपर्क बनाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बीमारी रोकथाम और आमजन की सहायता में लगातार काम किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों तक इसका लाभ मिले इसकी निगरानी करने की आवश्यकता है। वहीं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज ने कोरोना रोकथाम तथा बाढ़ की स्थितियों से निपटने में किए जा रहे उपायों का फीडबैक देते रहने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना टेस्ट, टीकाकरण, मास्क वितरण, मुफ्त खाद्यान्न वितरण, ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक किचेन में व्यवस्था पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि जानकारी के आधार पर ही वह डीएम और अन्य पदाधिकारियों से इस पर जबाव-तलब करेंगे।
वर्चुअल बैठक में वैशाली विधानसभा के माननीय विधायक सिद्धार्थ पटेल, प्रदेश महासचिव सह महुआ प्रत्याशी डॉ. आसमा परवीन, जिला मुख्य प्रवक्ता सह राजापाकर प्रत्याशी महेंद्र राम, प्रदेश संगठन सचिव विनोद कुमार राय, दलित प्रकोष्ठ उत्तर बिहार अध्यक्ष रामनाथ रमन, समस्तीपुर लोस प्रभारी रविन कुमार सिन्हा, प्रांतीय नेता किरण रंजन, प्रदेश अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ रामनाथ रमन,महुआ विस प्रभारी अंजनी पटेल, युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ विभा सिंह, किसान जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम कुमार, व्यवसायिक जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद, राजापाकर विधानसभा प्रभारी संदेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय, मनोज पटेल, राजेश्वर मुकेश, राजेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राम, हरेंद्र सिंह, उमेश भगत, भगवान सिंह, बैजनाथ सिंह कुशवाह, ब्रजमोहन शर्मा,जागेश्वर कुशवाहा, सुनील गुप्ता, दिलीप कुमार, प्रेम कुमार साहनी, संजय गिरी, मीडिया सेल प्रदेश सूचना प्रभारी प्रो. शशि, युवा लोकसभा प्रभारी हिमाचल कुमार और युवा वैशाली लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र चौरसिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान जदयू नेताओं ने जिले के अस्पतालों में गड़बड़ी तथा प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का मुद्दा उठाया तथा इसके लिए कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही बाढ़ की आशंका को देखते हुए समय पूर्व ही सभी बांधों की मरम्मत और मजबूत बनाने की मांग की। विधायक सिद्धार्थ पटेल ने गंडक और वाया नदी से बाढ़ के खतरों के साथ ही लीची उत्पादक किसानों की समस्या पर ध्यान देने का प्रभारी मंत्री से आग्रह किया।