Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

गौशालाके लिए पशु चिकित्सा अधिकारियोंकी होगी भर्ती


लखनऊ (आससे.)। शहरों में गौशालाओं की देखरेख के लिए नगर निगमों में पशु चिकित्साधिकारी रखे जाएंगे। पहले चरण में 14 पशु चिकित्साधिकारियों को रखा जाएगा। नगर निगमों में पिछले कई सालों से पशु चिकित्साधिकारियों की भर्तियां नहीं हुई हैं, प्रतिनियुक्ति के सहारे काम चलाया जा रहा है। चयन संस्तुति के बाद इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी। राज्य सरकार ने पशुओं को आश्रय देने के लिए शहरी क्षेत्रों में गौशालाएं बनवाई हैं। इनमें छुट्टा जानवरों को रखने की व्यवस्था की गई है। इसमें पशुओं के रहने और खाने की व्यवस्थाएं कराई गई हैं, लेकिन गौशालाओं में रहने वाले पशुओं की देखरेख के लिए निकायों के पास पशु चिकित्साधिकारी नहीं है। इसीलिए पहले चरण में 14 पशु चिकित्साधिकारियों को रखने का फैसला किया गया है। पहले चरण में इन्हें बड़े नगर निगमों में रखा जाएगा और बाद में अन्य नगर निगमों के लिए भर्तियां की जाएंगी।मौजूदा समय प्रदेश के अधिकतर निकायों में जरूरत के आधार पर पशुधन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों को रखकर काम चलाया जा रहा है। प्रतिनियुक्ति पर रखे गए पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। इसीलिए विभागीय स्तर पर होने वाली भर्तियों के बाद प्रतिनियुक्ति पर आए पशु चिकित्साधिकारियों को केवल जरूरत के आधार पर ही रखा जाएगा। इसके साथ ही सहायक अभियंताओं के रिक्त पदों पर भी भर्तियां करने संबंधी प्रस्ताव है। रिक्त पदों का ब्योरा तैयार करते हुए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सबसे अधिक जलकल विभाग में सहायक अभियंताओं की कमी है। इसके अलावा ट्रैफिक और विद्युत यांत्रिक सहायक अभियंताओं के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
मुख्य मंत्री आज शुरू करेंगे सीएम युवा उद्यमिता विकास अभियान
गोरखपुर (आससे.)। उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के लाखों प्रशिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत स्वरोजगार में मदद करने को लेकर अभिनव पहल कर रही है। 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग से इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यह योजना 18 से 35 वर्ष तक के तकनीकी- व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद एवं वित्त पोषण के रूप में ऋण मुहैया कराएगी। इस अभियान के अंतर्गत सूबे के हर जिले में युवा हब बनाए जाएंगे। इसके लिए हर जिले को 50 करोड़ का फंड की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए फरवरी में पेश बजट में कर दिया था। युवा हब के जरिए इच्छुक युवाओं को परियोजना परिकल्पना से लेकर एक वर्ष तक परियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान की जाएगी। लगभग 1,200 करोड़ रुपये की धनराशि युवाओं के लिए विभिन्न स्वत: रोजगार योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी। इस युवा हब के माध्यम से यह योजनाएं एक साथ चलाई जाएंगी। सरकार का लक्ष्य एक लाख से अधिक युवाओं को स्वालंबन की ओर जाने और और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है।इस योजना के संचालित करने के लिए प्रत्येक जिले में सीएम युवा क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। समिति की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। समिति के गठन के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन द्वारा पहले ही शासनादेश जारी किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रशिक्षित युवाओं को बैकों से ऋण दिलाने के लिए सिंगल विंडो प्रदान की जाए। योजना के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित एवं प्रमाणित 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे। गठित समिति युवाओं के ऋण संबंधी दस्तावेज जुटाने, प्रोजेक्ट बनाने और ऋण दिलाने में मदद करेगी। ताकि युवाओं को सहज ढंग से ऋण उपलब्ध हो जाए। इस योजना की सफलता में बैकों, उद्योगों एवं विभिन्न सहयोगी विभागों और जिला प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इसलिए 24 जनवरी को होने वाली लांचिंग में सीएम युवा जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य, जिला स्तरीय बैंकर्स अनुश्रवण समिति, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति के सदस्य और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।