चंदौली

चंदौली। अब खेल से अपनी फिटनेस सुधारेंगे पुलिसकर्मी


चंदौली। जनपद में पुलिस कर्मियों की सेहत सुधार के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दो दिनों के अंदर थानों में वालीबाल ग्राउंड तैयार कराने का निर्देश दिया है। ड्यूटी पर तैनात रंगरूटों के साथ ही थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को रोजाना सुबह.शाम एक-एक घंटे ग्राउंड में खेल गतिविधियों में भागीदारी करनी होंगी ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से खुद को फिट रख सकें। विदित हो कि थानों पर तैनात पुलिस कर्मी व अफसर बिजी शेड्यूल व अनियमित दिनचर्या के लिए फिटनेस के मामले में ढीले हैं। ऐसे में आपात स्थिति में अपराधियों की धर.पकड़ व भीड़ नियंत्रण जैसी कार्यवाही में पुलिस फोर्स हांफ जाती है। इसे देखते हुए एसपी ने थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों की फिटनेस में सुधार के लिए नयी पहल की है। उन्होंने सभी थानों में खेल ग्राउंड तैयार कराने का निर्देश दिया है। यहां सभी पुलिस कर्मियों को सुबह.शाम एक.एक घंटे वालीबाल खेलना होगा। एसपी ने कहा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खेल जरूरी है। इससे शरीर का स्टैमिना भी बढ़ता है। वहीं खेल से जीतने की ललक भी पैदा होती है तो हार स्वीकार करना भी लोग सीख जाते हैं। खेल से कई तरह के मानसिक लाभ भी होते हैं। मसलन, मिजाज अच्छा रहता है। एकाग्रता और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल मानसिक तनाव को दूर करने का अच्छा साधन होता है। लगातार खेलने से कई तरह की शारीरिक बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है। वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के चलते पुलिसकर्मियों पर कामकाज का काफी दबाव है। ऐसे में खेल से उन्हें काफी राहत मिलेगी। बताया कि सभी थानों में जल्द ही खेल से संबंधित किट बालीबाल, नेट, सटल काक, रैकेट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पुलिसकर्मियों की फिटनेस सही रहेगा और कोरोना काल में व्यायाम उनके लिए और कारगर साबित होगा। जिसको करना पुलिसकर्मियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।