मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय खोवा मंडी पर किसानों, मजदूरों, गरीबों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी बनाकर मनाई गई। वहीं चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिलाध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों मजदूरों गरीबों के लिए देवता ही नहीं मसीहा थे। भारत में कृषि उत्थान के लिए किसानों के हित वर्धक के लिए गांव-गांव खेत खलियान और पहाड़ों की कन्दराओ में रहने वाले गरीबों का जीवन सुधरे यह चौधरी साहब का जीवन दर्शन था। नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि सरकार बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में आए दिन बढ़ोतरी जारी है और अब खाद्य तेलों व खाने वाले सामानों के दाम भी एक दशक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रही है। भुखमरी से लोग त्रस्त हो गए हैं। बैठक में चंद्र बंश, शिव पटेल आदि उपस्थित रहे।