चंदौली

चंदौली। नई पेंशन योजना को लेकर धरना


शहाबगंज। शुक्रवार को स्थानीय कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नवीन पेंशन योजना को शिक्षकों पर जबरजस्ती थोपने व स्वीकार न करने वाले अध्यापकों का वेतन रोकने के वित्त नियंत्रक प्रयागराज के आदेश के विरोध में धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष केशरी नंदन जायसवाल ने बताया की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए अलाभकारी है। इसमें जमा होने वाला पैसा शेयर बाजार के अधीन है जो कभी भी डूब सकता है। यह योजना 1 अप्रैल 2005 को लागू की गई जो स्वैच्छिक थी लेकिन 17 वर्षों बाद इस प्रकार जबरदस्ती किया जाना बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर विजई प्रसाद, तनवीर आलम, अवधेश कुमार, अजय कुमार सिंह, समद अली, राजेश यादव, इंद्रपाल, वर्षा सिंह, रिंकी गुप्ता, अंकिता मिश्रा, विमला कुमारी, अशोक प्रजापति, प्रभुपाल, कन्हैया लाल गुप्ता, कमलेश कुमार, आशुतोष पति त्रिपाठी, विनोद कुमार, शमशेर बहादुर प्रमोद कुमार विकेंद्र सिंह मनोज कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे।