चंदौली

चंदौली। प्रधान ने गरीबों में बांटा कम्बल


इलिया। क्षेत्र के बसाढी ग्राम में प्रधान मनोहर केशरी द्वारा कंबल वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कुल 110 गरीब असहायों में कंबल का वितरित किया गया। कंबल पाकर गरीब तबके के लोग जहां निहाल हुए वहीं उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखने को मिली। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित किसान इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। ठंड के ठीक समय पर ग्राम प्रधान मनोहर केशरी ने गरीब, असहायों को बचाव हेतु कंबल वितरण के लिए जो कदम आगे बढ़ाया है वह निश्चित ही सेवा का कार्य है। ऐसे कार्य से लोग पुण्य के भागीदार बनते हैं। लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में आगे आना चाहिए। जिससे की अन्य लोग भी गरीबों के सहयोग व सेवा के लिए आगे आये। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रणजीत प्रसाद जायसवाल, पंचायत सहायक प्रेमलता केशरी, वकील शेख मंसूरी, नंदकुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, रमेश केशरी, चंदन सेठ, संजय केशरी, रामराज, एकलाख, ईश्वर अली, मुस्तफा, दीनदयाल केशरी, महमूद, इकरामू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।