चंदौली

चंदौली। बैंक प्रबंधक ने विधवा को दिया बीमा धनराशि


सैयदराजा। क्षेत्र के लिए अच्छी खुशखबरी है जिसके तहत् यूबीआई की शाखा दुधारी के शाखा प्रबंधक समीर कुमार ने एटीएम कार्ड बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी रिंकू देबी को दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया। जिसके चलते विधवा परिवार को एक सहारा मिल जाएगा जिससे वह अपने बच्चों का सहारा बन सकेगी। उसके बच्चियों के हाथ पीले हो सकेगा। बरंगा निवासी रिंकू देबी को दो लाख रूपये का चेक मिलते ही उसके खुशी का ठिकाना न रहा। प्रबंधक ने बताया कि खाता धारकों को एटीएम लेने के पश्चात यदि बराबर प्रयोग करतें है तो धारकों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना में उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को दो लाख रूपये बीमा की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जब कि इस एवज के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क अलग से नहीं लिया जाता है। जरूरी है कि लाभार्थी इस बात की जानकारी रखें जिससे परिजनों को आर्थिक सहायता भी सम्भव हो पायेगा। उन्होंने बताया कि बरंगा गाँव निवासी ओमप्रकाश की दुर्घटना में मौत हो गयी थी। जिसके उपरांत उसकी पत्नी नामिनी को चेक प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान कन्हैया, पूर्व प्रधान बलिराम, शैलेन्द्र कुमार यादव सहित ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।