चंदौली

चंदौली। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ मेले का आयोजन


सकलडीहा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को सकलडीहा सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को लाभान्वित कराया गया। इस मौके पर 670 लोगों को स्वास्थ्य योजना के तहत लाभ दिलाया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्धाटन करते हुए विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला बगैर भेदभाव के लोगों को लाभ दिलाने की योजना है। यह योजना ग्रामीण अंचल के गरीबों के लिये संजीवनी है। वही ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, सीडीपीओ अवधेश सिंह, युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय ने सरकार की योजना पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं की गोंद भराई, अन्नप्राशन्न, युवाओं को खेलकूद कीट, आयुष्मान कार्ड, विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांच का लाभ दिया गया। इसके पूर्व भगवान धनवंतरी देवी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस दौरान गीत के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, बीईओ चन्द्रशेखर आजाद, सुनीता सिंह, मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, अमित सिंह, मोनू सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।