सकलडीहा। देश मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गयी है। उसी क्रम में गुरुवार को विकास खण्ड सभागार में बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने एडीओ सहित सचिवो व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने निर्देशित किया कि 18 जनवरी तक गाँवो में अभियान चलाकर छुटे हुए सभी लोगो व 15 से 18 वर्ष के युवाओ का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। वही आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, निगरानी समिति व नव युवक मंगल दल आपस मे समन्वय बैठाकर इस कार्य को मूर्त रूप दे। जिसमे विकास खण्ड के सभी गाँवो में 13 से 14 जनवरी को वैक्सिनेशन न करा पाने वालों की सूची तैयार कर 15 से 16 जनवरी को अभियान चलाकर टिकाकरण केंद्रों पर ले जाकर कोरोना रोधी टीका लगवाये। 18 जनवरी तक इस कार्य को हर हाल में पूरा कराये। वही फ्रंट लाइन वर्कर बूस्टर डोज की खुराक के लिए प्रेरित करे। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। कहा आचार संहिता का उलंघन बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक में एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, एडीओ आइएसबी आलोक पाण्डेय, सहायक लेखाकर विजय शंकर अकेला, सचिव राम सिंह, पवन दुबे, मनोज सिंह, संजय यादव, जितेंद्र यादव, प्रिया मौर्या, गणेश अहीर, सुभाष भारती आदि रहे।