चंदौली। शासन स्तर से शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक, समयबद्ध व समुचित समाधान के लिए लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अच्छी प्रगति लाते हुए जनपद चंदौली को माह सितंबर-2022 की रैंकिंग में जनपद को पूरे प्रदेश में शीर्ष 10 वीं रैंक प्राप्त हुई है। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के जनपद में आने के पश्चात जन समस्याओं के निस्तारण में विशेष रूचि, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु गहन समीक्षा एवं लगातार मानिटरिंग का परिणाम रहा कि जनपद को आईजीआरएस का निस्तारण में प्रदेश में 10 वीं रैंक प्राप्त हुआ। माह अगस्त. 2022 में जनपद चंदौली शिकायतों के निस्तारण में 13 वें स्थान पर था। जिलाधिकारी ने सख्ती की तो निस्तारण में तेजी आई। सितंबर माह की रैंकिग में चंदौली को प्रदेश में 10 वां स्थान मिला है। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने पर रैंक में सुधार आया है। सितंबर माह में कुल 1517 शिकायतें पोर्टल पर प्राप्त हुई एवं 256 शिकायतें जनता दर्शन में प्राप्त हुई । विगत अगस्त माह की लंबित शिकायतों को जोड़कर सितंबर माह में कुल 1953 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। वर्तमान में जिलाधिकारी लॉगिन पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं है। जनपद को पहली बार टॉप टेन की सूची में जगह मिली है। वर्तमान समय में एक भी मामले डिफाल्टर नहीं हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बताया कि जन शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनपद के अधिकारियों द्वारा इस पर विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि और बेहतर रैंकिंग के लिए प्रभावी रूप से प्रयास जारी रहेगा। कहा कि प्रदेश में आइजीआरएस रैकिग में जनपद ने शानदार प्रदर्शन किया है।
Related Articles
चंदौली।अपहरण स्थल का आईजी ने किया निरीक्षण
Post Views: 539 चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव से बाहर सोमवार की देर रात को अपहृत डॉक्टर का आमरेश्वर दास कुशवाहा का पता दूसरे दिन मंगलवार को भी नही चल पाया। जिससे परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है। ढाढस बधाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है । […]
चंदौली।निष्काम भक्ति करने वाला जीव भगवान को प्रिय
Post Views: 195 अलीनगर। ख्यालगढ़ लौंदा में चल रहे संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा के विश्राम दिवस कथा पूर्व हवन आदि सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्रीमद् भागवत् व श्री मानस मर्मज्ञ श्रद्धेय श्री अखिलानन्द जी महाराज ने भगवान […]
चंदौली। सीआरपीएफ जवान का कांग्रेसजनों ने किया सम्मान
Post Views: 656 पड़ाव। बहादुरपुर निवासी सीआरपीएफ के बहादुर जवान अनूप सिंह का राष्ट्रपति के वीरता पदक मिलने पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ नारायण मूर्ति ओझा मुन्ना ने उनके घर पहुंचकर अनूप सिंह व उनकी माता श्रीमती कलावती देवी को माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री ओझा ने कहा […]