सैयदराजा। नेशनल इण्टर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रबंधक सहित सभी पदों का चुनाव निरर्विरोध हुआ। चुनाव संयुक्त शिक्षा निदेशालय वाराणसी मण्डल लेखाधिकारी डाक्टर सांत्वना शुक्ला की देख रेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक पद पर अवध बिहारी सिंह, अध्यक्ष रामनिवास तिवारी, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, मंत्री बनमाली पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जनार्दन सिंह एवं श्याम कार्तिक सिंह, शशि कान्त तिवारी, जगदीश प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश पांडेय ओंकार नाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह,शशिकान्त राय, कार्यकारिणी के सदस्यों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव सुबह दस बजे से चुनाव अधिकारी की देखरेख में शुरू हुआ जिसमें एक नामांकन के आलावा किसी दूसरे ने समय समाप्त होने तक पर्चा नहीं भरा जिसके वजह से चुनाव अधिकारी ने सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराया । जिस पर प्रबंधक सहित सभी पदों के सदस्यों ने खुशी का इजहार प्रकट किया और पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त टीम नये ऊर्जा के साथ विद्यालय के विकास व शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए लगन से काम करेंगी जिसे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।