धानापुर। स्थानीय कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कालेज के मैदान में बृहस्पतिवार को अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अंतर प्रांतिय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह रहे। प्रथम दिन का उद्धघाटन मैच गाजीपुर जनपद की खिदिरपुर और कुर्रा की टीम के बीच खेला गया। जिसमे खिदिरपुर की टीम ने 1.0 से बढ़त बनाकर विजयी घोषित हो गई। अंतर प्रांतिय फूटबाल प्रतियोगिता मे दोनो टीमे पूरे दमखम के साथ मैदान मे उतरी और पूरे जोश के साथ खेल के दौरान प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शको की भारी भीड़ अपने आप को संभाल नही पाए। कड़ाके की ठंड़ के बावजूद भी उछड़ पड़े। पूरे जोश के साथ दर्शकों ने तालियां बजाई और अंत तक ललकार लगाकर खिलाडिय़ो का उत्साह वर्धन करते रहे। डेढ़ घंटे के इस मैच मे दोनो टीमे एक दूसरे पर गोल मारने का बराबर दबाव बनाती रही। लेकिन अंत तक कोई टीम गोल मारने मे सफल नही हो पाई। अंत मे ट्राई ब्रेकर मे खिदिरपुर की टीम ने 1. 0 गोल से कुर्रा की टीम को हराकर विजयी घोषित हो गई। कमेंट्री आतिफ खान व रियाज खान ने संयुक्त रूप से किया। फूटबाल प्रतियोगिता में प्रथम दिन निर्णायक दिलशाद खान गब्बु रहे। दूसरे दिन शुक्रवार को अगला मैच इलाहाबाद और बनारस सिगरा हास्टल के बीच होगा। इस मौके पर प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह, विमल सिंह, रूस्तम खान, सुहेल खान, सहारे पहलवान, शाहआलम खान, राजन खान, सत्ते सिंह, अजहर खान आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
यात्री सेवा परियोजनाओंपर डाला प्रकाश
Post Views: 500 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया। संवाददाताा सम्मेलन में महाप्रबंधक ने यात्री सेवाए निर्माण, परियोजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजना से संवादाताओं को अवगत कराया […]
चंदौली।गरीब के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्घ:अरुण
Post Views: 703 चहनियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को छत प्रदान करने के स्वप्न को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चहनियां ब्लाक सभागार में सम्मानित करके उनको मालिकाना हक देते हुए मुख्य […]
चन्दौली।बेटे के उचित सम्मान की शहीद परिवार ने की मांग
Post Views: 666 शहाबगंज। छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए क्षेत्र के ठेकहाँ गाँव के धर्मदेव गुप्ता के घर रविवार की रात से ही आस-पास के गाँव के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। रात भर पूरा गांव जागता रहा।मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पति के […]