चंदौली। लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आहत समाजवादी पार्टी सोमवार को सड़क पर नजर आयी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर की अगुवाई में सपाइयों ने बिछियां कला धरनास्थल के समीप चक्काजाम किया। साथ ही धरनास्थल पर सभा कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इसके बाद जुलूस निकालकर भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दरम्यान कलेक्ट्रेट गेट पर जमा सपाइयों ने सरकार के खिलाफ के जमकर नारेबाजी कर वहां के माहौल को गर्म कर दिया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने सरकार को किसानों की हत्या करने वाला करार दिया। कहा कि गृह राज्यमंत्री का बेटा किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद डालता है लेकिन सरकार उसे गिरफ्तार कर दंड देने की बजाय उसका संरक्षण कर रही है। यदि सरकार ने मंत्री के मंच से धमकी देने वाले वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद यदि कड़े कदम उठाए होते तो लखीमपुर खीरी की घटना न होती। बावजूद इसके सरकार इस पर पर्दा डालने के प्रयास में है। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि सरकार किसानों की मौत पर संवेदनशील नहीं है। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, बब्बन चौहान, रविंद्र सिंह, संजीव सिंह, संतोष यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव आदि उपस्थित रहीं।