मुगलसराय। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्टेशन परिसर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर भव्य भगवती जागरण एवं प्रसाद व कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण एवं हनुमान अष्टक से किया गया जिसमें महेश मधुर, राहुल पांडेय, छांगूर जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, कृष्णकांत गुप्ता इत्यादि लोगों ने भाग लिया इसके पश्चात भजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उसमें सर्वप्रथम आनंद गुप्ता ने हनुमान जी दीजिए जन्म.जन्म का साथ तथा राजू रंजय ने दीवाना हनुमान का भक्त श्री राम का महेश मधुर ने हनुमान जी की वंदना करते हुए कहा कि लोगवा करेला बल आगर सुना हो बजरंगबली तथा, दुर्गा मैया क होता श्रृंगार हो, भूपनारायण बाबूल ने काशी की महिमा बताते हुए अपनी रचनाएं सुनाई जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि देती है मेरी मैया किसी से बैर नहीं है। इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, सुरेश विश्वकर्मा, कमल राजू बाबा, आलोक अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, विजय विश्वास, लक्ष्मण सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश गर्ग, बबलू चौहान, अजय पाण्डेय, मनोज जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव वकील, आनन्द गुप्ता, अनिल जायसवाल, राजीव गुप्ता, राजेश सिंह, विजय गुप्ता महँगी रामाजी आदि शामिल रहे।