चंदौली। नामांकन अब अपने अवसान की ओर है। बुधवार को बसपा के सैयदराजा प्रत्याशी अमित लाल व सकलडीहा प्रत्याशी जयश्याम त्रिपाठी के साथ-साथ मुगलसराय से इरशाद अहमद बब्लू ने नामांकन किया। कांग्रेस की बात करें तो सैयदराजा प्रत्याशी विमला देवी बिंद के साथ ही जन अधिकार पार्टी से चकिया उम्मीदवार सुभाष सोनकर व सकलडीहा से चंदा देवी नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा उम्मीदवार रमेश जायसवाल व कैलाश खरवार का नामांन केंद्रीय मंत्री डा० महेंद्रनाथ पांडेय की मौजूदगी में हुआ। कलेक्ट्रेट नामांकन स्थल से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मुगलसराय विधानसभा से प्रमुख दलों के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से राजू प्रसाद प्रजापति, मौलिक अधिकार पार्टी से बृजेश कुमार शर्मा, विकासशील इंसाफ पार्टी से शैलेश कुमार, निर्दल लियाकत अली ने नामांकन किया। वहीं सकलडीहा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी की चंदा, बसपा उम्मीदवार जयश्याम त्रिपाठी, मौलिक अधिकार पार्टी के श्यामलाल विश्वकर्मा, निर्दल प्रवीण कुमार श्रीवास्तव नामांकन.पत्र दाखिल किया। सैयदराजा से कांग्रेस उम्मीदवार विमला देवी बिन्द, बसपा से अमित कुमार, निर्दल उम्मीदवार नीलू सिंह उर्फ नीलम सिंह, जनता राज पार्टी से महेश कुमार व सपा से मनोज सिंह डब्लू ने दो सेट में नामांकन किया। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चकिया विधानसभा से सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने दो सेट में नामांकन किया। भाजपा उम्मीदवार कैलाश खरवार, जन अधिकार पार्टी से सुभाष सोनकर, कांग्रेस से रामसुमेर राम, निर्दल उर्मिला देवी, सीपीआईएम से जयनाथ ने नामांकन किया। इस दौरान पूरे दिन कलेक्ट्रेट पर गहमागहमी रही। भारी भीड़ को देखते हुए कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न होने पाए। उधर गेट पर पूरे दिन विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने.अपने पार्टी व प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगते रहे।