चंदौली

चंदौली।राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण पर चर्चा


चंदौली। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे से जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायधीश तृतीय पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विराग पाण्डेय तहसीलदार पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, दिग्विजय प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी सदर, आलोक कुमार उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास धर दूबे, तहसीलदार सकलडीहा एवं सतीश कुमार तहसीलदार सदर उपस्थित थे। 21 ेंमई रविवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण से जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से समस्त बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाय। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने.अपने न्यायालय के चिन्हित वादों की संकलित सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अतिशीघ्र प्रेषित करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एन०आई० एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जयेगा।