चंदौली

चंदौली।सैयदराजा को विकास की नई ऊचाई पर पहुंचाया:अन्नपूर्णा


सैयदराजा। चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में पूर्व एमएलसी श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने कोहड़ा, सकरारी सहित दर्जनों गावों में जन सम्पर्क कर लोगों से कमल का बटन दबाकर रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बनना अत्यन्त आवश्यक है। भाजपा में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। इस अवसर पर उनके साथ हलधर सिंह, सिरताज सिंह, मुक्तेश्वर तिवारी, रविप्रताप, कृपाल सिंह, गुड्डू मास्टर, सतीश कनौजिया आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार वाराणसी जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरन ंिसंह ने क्षेत्र के ग्राम सभा जनौली, रैथा, चिलबिली, कपसियां, माधोपुर, वेबदा आदि ग्रामों का सघन जन संपर्क कर डोर टू डोर जाकर ग्राम वासियों से अपने पति के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को आगे गति देने के लिए सभी वर्ग मजबूती से भाजपा को अपना समर्थन कर रहीं है और अपना मत देकर मजबूती प्रदान कर रहीं हैं।