चंदौली

चन्दौली। टीईटी परीक्षा में १४८६० ने लिया भाग


चन्दौली। जिले में रविवार को टीईटी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में 15,715 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 1445 अनुपस्थित रहे। वहीं 14,860 परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क रहा। वहीं सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। साथ ही उड़ाका दल की टीमें व मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर काफी सतर्कता दिखी। सुबह की पाली में 18 केंद्रों पर 9829 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 9009 ने परीक्षा दी। वहीं 820 अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे समाप्त हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केंद्रों के अंदर प्रवेश की अनुमति दे दी गई। कालेज प्रशासन की ओर से बाकायदा एक.एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र व अंकपत्र की जांच की गई। इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। इसी तरह दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक चली दूसरी पाली की परीक्षा 12 केंद्रों पर हुई। इसमें 6486 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 5851 परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 635 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर पूरी सतर्कता बरती गई। चकिया आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज व नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर में दो.दो केंद्र बनाए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। उनकी देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान अधिकारियों उड़ाका दल की टीमों ने केंद्रों का जायजा लिया। एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सतर्कता परखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। हालांकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। टीइटी 28 नवंबर को आयोजित हुई थी। पहली पाली की परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक हो जाने की वजह से रद कर दिया गया था। उसके स्थान पर शासन ने दोबारा तिथि का निर्धारण कर परीक्षा कराई गई।