चंदौली

चन्दौली।होली का पर्व शांति ढंग से मनाये:एसडीएम


चहनियां। बलुआ स्थित थाने पर होली पर्व के मद्देनजर उपजिलाधिकारी, सीओ ने सम्भ्रांत ग्रामीणों संग बैठक कर होली का पर्व शांति ढंग से मनाने की अपील किया। वहीं त्यौहार से सम्बन्धित समस्याओं को लोगों ने अधिकारियों को बतायी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि होली का पर्व शांति ढंग से मनाये । अगर कहीं कोई प्रत्याशी होली पर शराब बांटता है तो उसकी शिकायत तत्काल थानेदार से करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। होलिका के ऊपर अगर बिजली का तार है या फिर होली को लेकर कही कोई विवाद है तो आप लोग हमें या फिर थाने पर सूचना दे। कोई भी अनहोनी होने से पहले उसका निराकरण करा दिया जायेगा। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्रुति गुप्ता ने कहा कि होली प्रेम व शौहार्द का त्यौहार है। इसे प्रेम से ही मनाये। होली में कुछ लोग अभद्रता करते है। ऐसे लोग सावधान रहें । अन्यथा कार्यवाही तय है । आगे चुनाव में कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। बैठक में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सरिद्वार यादव, अशोक मिश्रा, राजकुमार सिंह, भानु प्रताप यादव, राम विलास गुप्ता रमेश राम, दिनेश सोनकर, बजरंगी यादव, सन्तोष यादव, संजय सेठ, नारद यादव, निजाम अख्तर आदि लोग मौजूद थे।