पटना। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज बिहार में आए हैं। उन्होंने पटना में मंगलवार को लोजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने छपरा निकल गए। लेकिन इसके पहले उन्होंने बिहार में बढ़ते क्राइम पर नीतीश सरकार को घेरा। कहा, बिहार में कब-किसकी हत्या हो जाएगी, नहीं कहा जा सकता है।
इसी पर अब हम पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा हमला किया है और कहा है कि आप बिहार आने से इतना डरते हुए क्यों हैं? मांझी ने चिराग के बहाने तेजस्वी पर भी तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मंगलवार को ट्वीट कर चिराग पासवान को सीधा हमला किया और पूछा- चिराग जी, आप बिहार आते कब हैं कि आपको डर लगेगा? वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीक़े से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज़्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहे थे, उनसे लगता है। तब ही तो आपको और आपके उ छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है।’
मांझी ने चिराग के बहाने बिना नाम लिये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है। यहां छोटा भाई कहकर तेजस्वी पर ही निशाना साधा है। दरअसल, तेजस्वी यादव की शादी को लेकर जब भी चर्चा होती है, तब आरजेडी की ओर से चिराग पासवान को बड़ा भाई कहा जाता है और बताया जाता है कि बड़े भाई चिराग की शादी के बाद ही तेजस्वी शादी करेंगे।
गौरतलब है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नए साल में आज पहली बार पटना पहुंचे हैं। उन्होंने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर मीडिया के सामने चिंता जताई तथा नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि प्रदेश में बढ़ता अपराध दुखद है। हर कोई दहशत में है। इसके साथ ही लोजपा सांसद चिराग पासवान ने इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को लेकर दुख जताया।