पटना

जल जीवन हरियाली में 58.08 अंकों के साथ गया जिला फिर अव्वल


चुनाव समाप्त हुए प्रखंडों में लंबित संरचनाओं का कार्य शीघ्र करें पूर्ण: डीएम

गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं तथा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में निदेशक, डीआरडीए संतोष कुमार ने बताया कि गया जिला जल जीवन हरियाली अभियान में 58.08 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णाेद्धार करनेके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 1,646 संरचनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 283 एवं नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 50 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है। सार्वजनिक कुओं/चापाकालो के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 156 संरचनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 255 संरचनाओं तथा पंचायत राज विभाग द्वारा 80 संरचनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि जिन प्रखंडो में चुनाव समाप्त हो चुका है, वहां कार्य में तेजी लाते हुए लंबित संरचनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए जियो टैग कर पोर्टलपर भी अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आरटीपीएस द्वारा बताया गया की 1 दिसंबर 2020 से आज तक जिले के सभी आरटीपीएस काउंटरपर लगभग 13 लाख 40 हज़ार आवदेन प्राप्त हुए हैं, जिनमे लगभग 10,000 आवेदन लंबित हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि लंबित आवदेन निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, जनता दरबार मो. शाहबाज़ खां द्वारा बताया गया कि जनता के दरबार मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर के विभिन्न विभागों में कुल 28 मामलों का निष्पादन हेतु लंबित हैं। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि आवेदक को जनता दरबार में जाने से पूर्व मामलोंका निष्पादन प्राथमिकता स्तर पर करते हुए पोर्टल पर निष्पादन प्रतिवेदन अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

सहायक आयुक्त, उत्पाद द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग अंतर्गत मामलों के निष्पादन हेतु गया जिला में वरीय पदाधिकारियों के स्तर पर न्यायालय कार्य किये जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जिस वरीय पदाधिकारी के न्यायालय में अधिक मामले लंबित हैं, वे अतिशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें। सहायक आयुक्तने बताया कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसमे राज्य स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता हेतु कुछ कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

डीपीएम स्वास्थ्यने बताया कि कोविड 19 टीकाकरणको सफल एवं शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के उद्देश्य से डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जीविका दीदी, आशा/एएनएम द्वारा लोगों को चिन्हित किया जा रह है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि कोविड जांच एवं कोविड टीकाकरण का लक्ष्य को बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विधि शाखा की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि जिन भी विभागोंके मामले सीडब्ल्यूजेसी/ एमजेसी में लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में निदेशक, डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, वरीय उप समाहर्त्तागण उपस्थित थे।