केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन ने किया आमसभा का आयोजन
जहानाबाद। जिले में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के आमसभा का आयोजन कृष्णा गार्डेन में किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। इस कार्यक्रम मे बीसीडीए के मेंबर सत्येन्द्र कुमार मगध जोन के सचिव प्रभात कुमार मगधा जोन के संगठन सचिव महेन्द्र सिंह, गया के जिलाध्यक्ष संजय जमुआर ने भाग लिया। उद्घाटन कर्ता के रूप में डा॰ गिरिजेश कुमार उपस्थित हुए।
उन्होने कहा कि चिकित्सक एवं दवा दुकानदार एक दुसरे के पूरक है। उन्होंने दवा विक्रेताओं के परिश्रम और सेवा की सराहना की और कहा विषम से विषम परिस्थितियों में भी दवा विक्रेता अपना दायित्व नही भूलते है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधारी ने कहा कि दवा दुकानदार न सिर्फ व्यवसाय करते हैं बल्कि पीड़ित मानवता की सेवा भी करते है। इस वार्षिक सम्मेलन में जिला के करीब तीन सौ दुकानदार शामिल हुए।
इस मौके पर अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष मो॰ खुशीर्द आलम, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संगठन सचिव शम्भु कुमार, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र मोहन निर्वाचित हुए। कार्यक्रम में चंद्रशेखर जी, राकेश कुमार, मो॰ फि़रोज, प्रमोद कुमार शाहिद कमाल एवं विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में दवा विक्रेता उपस्थित थे।