पटना

एकंगरसराय: मंत्री एवं सांसद ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय तथा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र का किया लोकार्पण


एकंगरसराय (नालंदा)(संसू)। प्रखंड मुख्यालय एकंगरसराय में शुक्रवार को करोड़ों की लागत से निर्मित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बही है। स्कूल, कॉलेज, थाना, प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य के साथ-साथ पंचायतों में भी करोड़ों रुपये की लागत से पंचायत भवन बनाये गये है, जिससे ग्रामीणों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कुल 101 प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र भवन की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में सड़को का जाल बिछा दिया गया है। मुख्य सड़क को ग्रामीण सड़कों से जोड़ दिया गया है। प्रखंड के 18 पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत सड़क, नाली, गली का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया गया है, जिससे गांव शहर का रूप ले लिया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, एमएलसी रीना यादव, विधायक राकेश रौशन, जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, बीडीओ सुश्री गीता, बीईओ मधु कुमारी, सुभाष कुमार सिन्हा, सर्वेश प्रसाद, राजन, सतीश कुमार, मुन्ना कुमार, मुखिया रामकृष्ण प्रसाद, अनुजी कुमार, अनिल प्रसाद, अवधेश गुप्ता, सरिता देवी, प्रमुख मनोरमा देवी, राजेश कुमार, सुजीत कुमार, जयप्रकाश प्रसाद सहित विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।