पटना

जहानाबाद: डीएम ने मखदुमपुर रफ़ेरल अस्पताल सहित कई योजनाओं का किया निरीक्षण


जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने बुधवार को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत रफ़ेरल अस्पताल, बराबर अतिथि गृह, मनरेगा के योजना के तहत पीसीसी के ढलाई का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मखदुमपुर रफ़ेरल अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रबंधक को अस्पताल के साफ़-सफ़ाई पर विशेष धयान रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने भवन को देखा और भवन के छत को मरम्मती कराने का निदेश दिया गया। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक की डियूटी चार्ज, उपस्थिति पंजी इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण कर भवन की गुणवत्ता का अनुरक्षण करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने मखदुमपुर प्रखंड के डकरा पंचायत के अलवेला नगर महादलित टोला मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) द्वारा निर्मित पीसीसी के ढलाई का भी निरीक्षण किया, जिसकी गुणवत्ता सही पाई गई। जिलाधिकारी ने बराबर के अतिथि गृह एवं संग्रहालय का भी निरीक्षण किया तथा केयर टेकर एवं जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिया कि अतिथि गृह का जीर्णोद्धार किया जाए। साथ ही साफ़-सफ़ाई करने का निदेश दिया गया तथा अनावश्यक पौधों की छटाई करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर को निदेश दिया कि मनरेगा के तहत तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए तथा पर्याप्त को बढावा देने के लिए तालाब के चारों ओर बैठने की व्यवस्था, लाईट की व्यवस्था इत्यादि करना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा के अलावा प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।