पटना

जहानाबाद: पचास फीसदी उपस्थिति के साथ दसवीं से ऊपर के स्कूल व कॉलेज खुलेंगे


डीईओ ने कहा, कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष रूप से रखना होगा ध्यान

जहानाबाद। जिले में आगामी बारह जुलाई से कॉलेज और ग्यारहवीं व बारहवीं तक के स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। हालांकि अभी पहली से दसवीं क्लास का शैक्षणिक कार्य बंद ही रहेगा, लेकिन विद्यालयों में 50 प्रतिशत शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। वहीं कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने बताया कि विभाग के निर्देश के अनुसार ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं का 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शैक्षणिक कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेज को कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत क्लास में 6 फीट की दूरी पर बच्चों को बिठाने की व्यवस्था की जाना है। इसके अलावा बसों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, हैंड सैनिटाइजर आदि का भी ध्यान रखना होगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेज में दरवाजे की कुंडी, डैशबोर्ड, डस्टर, बेंच-डेस्क आदि की निरंतर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्य रुप से ख्याल रखना होगा। डीईओ ने बताया कि शिक्षण संस्थान, विद्यालय कैंपस, कक्षाओं के फर्नीचर, स्टेशनरी, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करने एवं संस्थान या विद्यालय में परिवहन व्यवस्था शुरु किए जाने के पहले सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करना होगा।