पटना

जहानाबाद: लॉकडाउन के दूसरे दिन डीएम ने चार दुकानों को किया सील


डीएम ने की सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील

जहानाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के श्रंखला को तोड़ने के लिए लगाए लॉकडाउन के दूसरे दिन जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट, शिवा जी पथ, सट्टी मोड़, पचमहला, मलहचक मोड़, बभना बाजार इत्यादि स्थानों का डीएम ने जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में नियमों का उल्लंघन कर रहे चार दुकानों को उन्होंने सील किया। सील किये गए दुकानों में रंगोली वस्त्रलय, निखार वस्त्रलय, कृष्णा हैण्डलूम और नारायणी इलेक्ट्रॉनिक दुकान शामिल है।

साथ ही काफ़ी संख्या में मास्क नहीं पहनने वाले तथा अनावश्यक रूप से सड़क पर टहलने वालों पर जुर्माना लगाया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्ट्रेन अत्यंत ही खतरनाक है, जिसके लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घरों से जरूरी कार्य से निकले तो मास्क अवश्य लगाये। साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करें, तथा अपने एवं अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।