-
-
- लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटा था जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग
- वैक्सीन लेने केंद्रों पर उमड़ी थी भारी भीड़, निराश होकर घर लौटे लोग
-
जहानाबाद। जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर गुरुवार को लगाए गए मेगा शिविर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नही हो पाया। मेगा शिविर को लेकर सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी, परंतु मात्र दो से तीन घंटो में ही वैक्सीन खत्म हो जाने से लोग निराश हो कर घर वापस लौट गए।
दरअसल जहानाबाद जिला प्रशासन द्वारा मेगा शिविर में तीस हजार लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन पूरे जिले में मात्र आठ सौ वाइल दवा मिलने से कोविड से बचाव को लेकर टीकाकरण की यह मुहिम लोगो को निराश कर गयी। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग पूरे दमखम के साथ पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था।
वैक्सीन की कमी होने से लोगों में आक्रोश
हुलासगंज। प्रखण्ड क्षेत्र में टीकाकरण के लिए लोगों में जोरों से प्रचार-प्रसार किया गया था, जिसके कारण टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन, वैक्सीन की कमी के कारण प्रत्येक केंद्र पर सिर्फ तीस लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। वैक्सीन की कमी के कारण निराश होकर लौटने वाले लोगों मे आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं कुछ लोगों के द्वारा शोर शराबा भी किया गया जिससे केंद्र पर कुछ देर के लिए अफ़रा तफ़री का माहौल कायम हो गया। कुछ केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
जिले में कुल 564 गांव में अंतिम व्यक्ति को कोविड-19 का वैक्सिन देने के लिए शिक्षक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र इत्यादि से समन्वय स्थापित कर हर एक व्यक्ति को टीका दिलाने के लिए पूरा जोर लगाया गया था। वहीं जिले में पूर्व में 100 टीकाकरण केन्द्र संचालित थी, लेकिन मेगा शिविर को लेकर कुल 250 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था। वहीं प्रत्येक पंचायत में दो-दो स्थानों को लेकर माईक्रो प्लान तैयार किया गया था। परंतु इतना सब के बावजूद टीके की कमी ने सारी तैयारियां व उत्साह को फ़ीका कर दिया।
काको में केंद्र से कई लोग निराश होकर लौटे वापस
काको। गुरुवार को आयोजित वैक्सिनेशन के स्पेशल ड्राइव में आशा से अधिक लोगों के टीकाकरण केंद्र पर पहुँचने के कारण कई केन्द्रों पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल आवश्यकता से काफ़ी कम वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण उपस्थित लोग पहले टीका लगवाने को उत्सुक थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव कुमार ने बताया कि स्पेशल ड्राइव हेतु उपलब्ध 100 वाइल से प्रखण्ड के 33 केन्द्रों पर 1000 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। हालाँकि जागरूकता अभियान के तहत इससे कहीं अधिक लोग वैक्सिनेशन हेतु पहुँचे थे, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई थी। उन्होंने बताया कि डीपीएमसर के निर्देश पर शुक्रवार को भी विशेष मुहिम चलाकर इच्छुक लोगों को टीका लगाए जाएँगे, जिसके लिए देर शाम तक पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
इस मामले में जहानाबाद के सिविल सर्जन डॉ अशोक चौधारी ने बताया की टीका केंद्रों पर लोगों को भीड़ का आना पॉजिटिव साईन है। वायल कम मिलने से लक्ष्य की पूर्ति आज भले ही नही हो पाई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग 6 माह में 6 करोड़ लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इसके लिए सभी 7 पीएचसी को ऐक्टिव किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिश से जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले को अविलंब टीका मुहैया कराने की मांग की गई है।