Post Views:
629
जम्मू, : कश्मीर में आए दिन गैर कश्मीरी व अल्पसंख्यक कर्मचारियों की टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीर में कार्यरत जम्मू के शिक्षकों ने प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन किया। इन शिक्षकों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे जो कुछ दिन पहले कश्मीर में उनकी सहयोगी शिक्षिका हत्या को लेकर गुस्से में दिखीं।
इस प्रदर्शन में आयोजन आल जम्मू बेसड रिजर्वड कैटेगिरी इंप्लाइल एसोसिएशन कश्मीर के बैनर तले किया गया जबकि प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि कश्मीर में गैर कश्मीरियों का काम करना आसान नहीं है। उन्हें चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। वे सुबह जब अपने काम पर जाते हैं तो उन्हें पता नहीं होता कि वे जिंदा वापस लौट पाएंगे या नहीं।उन्होंने कश्मीर में उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रहने को लेकर सरकार पर भी अपना रोष जताया।