News

डेरा प्रमुख राम रहीम की मां और पत्नी हुईं विदेश रवाना, क्या राम रहीम का परिवार होगा विदेश में सेटल?


सिरसा,  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की मां नसीब कौर व पत्नी हरजीत कौर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विदेश चली गई है। दो दिन पहले चंडीगढ़ से परिवार के सदस्य विदेश के लिए वहीं से निकल गए और वे डेरा सच्चा सौदा में नहीं आए। हालांकि कुछ दिन पहले तक पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा में ही रहा।

डेरा से जुड़े सूत्र के अनुसार डेरा प्रमुख का बेटा जसमीत अपने बड़े बेटे की 12वीं की परीक्षा दिलाने के लिए सिरसा आया था और परीक्षा समाप्त होने तक सिरसा रहे और फिर बाद में चंडीगढ़ चले गए। परिवार कुछ दिनों से चंडीगढ़ में ही रुका हुआ था और अब वहीं से विदेश गया है।

दो महीने बाद वापस आएंगे परिवार के सदस्य

डेरा से जुड़े सूत्र के अनुसार डेरा प्रमुख की मां और पत्नी दो माह बाद विदेश से वापस डेरा में आएंगे। फिलहाल पूरा परिवार एक साथ रहना चाहता था इसलिए सभी सदस्य विदेश चले गए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि डेरा प्रमुख का पूरा परिवार ही वहां शिफ्ट होना चाहता था लेकिन फिलहाल डेरा प्रमुख की मां व पत्नी अस्थाई ही विदेश गए हैं।

पहले आई थी हनीप्रीत से नाराजगी की खबरें

बता दें कि पहले डेरा प्रमुख के परिवार और हनीप्रीत के बीच नाराजगी की खबरें बाहर आ रही थी। जिसके बाद डेरा प्रमुख की बेटी, दामाद तथा बेटा विदेश चले गए थे लेकिन डेरा प्रमुख की मां और पत्नी यहीं रहती थी। तीसरी बार दोनों विदेश गए हैं। यहां यह भी बता दें कि बेटे और बेटियों के विदेश जाने से पहले परिवार ने एक पत्र भी जारी किया था जिसमें परमार्थ करने में सावधानी बरतने का उल्लेख किया गया था लेकिन बाद में डेरा प्रमुख का परिवार व हनीप्रीत एक साथ दिखे।

डेरा को चलाती है मैनेजमेंट, हनीप्रीत भी पदाधिकारी

डेरा सच्चा सौदा को चलाए जाने के लिए पहले से ही मैनेजमेंट कमेटी गठित है। यही कमेटी डेरा सच्चा सौदा को चलाती है। इस कमेटी में कुछ समय पहले बदलाव किया गया था जिसके बाद हनीप्रीत को प्रबंधन समिति में वाइस पैटर्न बनाया गया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के हर कार्यक्रम में हनीप्रीत की अपनी भूमिका रहती है।