- नई दिल्ली, । डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरी को रूस की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के भारत में तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी देने से सरकारी की एक्सपर्ट कमेटी ने मना कर दिया है। सरकार द्वारा वैक्सीन को लेकर गठित सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने बुधवार को डॉक्टर रेड्डी के उस आवेदन को खारिज कर दिया है जिसमे स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के भारत में ट्रायल की अनुमति मांगी गई थी। सूत्रों के अनुसार पैनल ने कंपनी को तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बता देंकि स्पुतनिक वैक्सीन वन शॉट वैक्सीन है यानि इसकी सिर्फ एक डोज ही काफी होगी, लेकिन अभी तक इसे भारत में अनुमति नहीं मिल सकी है।
डॉक्टर रेड्डीज के सीईओ दीपक सापरा ने बताया कि स्पुतनिक लाइट वन शॉट वैक्सीन है, इसे स्पुतनिक निर्माताओं ने तैयार किया है, जिसे भारत में अभी मंजूरी मिलनी बाकी है। डॉक्टर रेड्डीज लैब भारत की रेग्युलेटर्स के साथ इसे अनुमति देने पर बात कर रही है। सापरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक बार जब स्पुतनिक लाइट को भारत में लाने की अनुमति मिल जाएगी, यह देश के वैक्सीन कार्यक्रम में एक और बड़ा योगदान निभाएगा। सबसे अहम बात यह है कि इस वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज काफी होगी और यह लोगों को कोरोना से 80 फीसदी सुरक्षा देगी। अगर इस वैक्सीन को अनुमति मिल जाती तो इसकी कीमत तकरीबन 730 रुपए होती।