वहीं हैदराबाद पुलिस का कहना है कि तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी कोकापेटा जाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने यह कदम कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रयास के तहत उठाया है.

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को हैदराबाद पुलिस ने किया नजरबंद,
हैदराबाद. हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने सोमवार को अल सुबह 3 बजे तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) को नजरबंद कर दिया है. रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह संसद के मानसून सत्र के लिए दिल्ली जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने अलसुबह 3 बजे उनके आवास के बाहर फोर्स तैनात कर दी और उन्हें जाने से रोक लिया.




