Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

देश में 16.73 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 15 लाख 18+ को लगा टीका


  • देश में कोरोना को हराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वैश्विक स्तर पर मिल रही मदद भी सभी राज्यों में पहुंच सके, इसके लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है. अभी तक देश में 16,73,46,544 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 3.42 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. वहीं शुक्रवार को देश भर में वैक्सीन की 22,97,257 डोज लगाई गई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शुरू हुए तीसरे चरण अभियान के बाद वैक्सीनेशन की संख्या 16.73 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. तीसरे चरण में अब तक 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 14 लाख 88 हजार 528 वैक्सीन की पहली डोज 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों दी जा चुकी है.