कौआकोल (नवादा)(संसू)। नवादा डीएम ने बुधवार को कौआकोल प्रखण्ड पहुंच कर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान डीएम ने अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित व्यवस्था का जायजा भी लिया। व्यवस्था से असंतुष्ट हो डीएम ने कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं पीएचसी के प्रभारी की जमकर खिंचाई किया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कौआकोल में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किये जाने में चरम पर लापरवाही बरती जा रही है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है।
इस दरम्यान डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं चिकित्सकों को हिदायत देते हुए कहा कि अबिलम्ब ही व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। डीएम ने पीएचसी में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति बनाने, कंटेन्मेंट जोन का लगातार विजिट करने, लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने, अविलम्ब एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
बता दें कि डीएम बुधवार को बिना किसी जानकारी के ही अचानक कौआकोल पीएचसी पहुंच गये। और, वहां की व्यवस्था को खंगालना शुरू कर दिया। व्यवस्था से खिन्न होने के बाद डीएम की कड़े तेवर को देख वहां के चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों के पसीने नीचे उतरने लगा। इसके बाद डीएम कौआकोल बाजार पहुंच गये तथा बाजार में बिना मास्क के लोगों की भीड़ को देखकर भड़क उठे।
इस दरम्यान डीएम को आक्रोशित देख साथ में रहे पुलिस प्रशासन ने लोगों पर लाठियां चटकाने शुरू कर दिए। डीएम के इस कड़े तेवर को देख कौआकोल के अधिकारियों एवं पीएचसी के चिकित्सकों में भारी हड़कंप है। मौके पर डीएम के साथ सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती भी मौजूद थे।