पटना

नालंदा में सीएमआर के रूप में उसना चावल लेने की हुई शुरूआत


        • पहले दिन नालंदा ने 319 मिट्रिक टन सीएमआर लेकर उसना चावल लेने वाला राज्य का पहला जिला बना
        • जिले में उसना चावल मिलिंग की जो है क्षमता उसके अनुसार अंतिम तिथि के दो माह पूर्व ले लिया जायेगा पूरा सीएमआर

बिहारशरीफ। राज्य सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत नालंदा जिले में भी चालू खरीफ विपणन वर्ष में क्रय प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बिहार राज्य खाद्य निगम इसके लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। सहकारिता विभाग के सभी सक्षम पैक्स एवं व्यापार मंडल धान की प्राप्ति हेतु क्रय केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए अधिसूचित किया गया है।

जिले में 209 पैक्स तथा 13 व्यापार मंडल को धान क्रय के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावे अक्रियाशील पैक्सों को पास के पैक्सों से संबंध किया जा चुका है। सरकार पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लाभुकों के फूड हैबिट को ध्यान में रखते हुए इस खरीफ विपणन वर्ष में यथासंभव उसना चावल मिलों से हीं चावल प्राप्त करने का निर्णय लिया है। उसना मिलों के अनुपलब्धता के स्थिति में हीं अरवा चावल मिलों से प्राप्त किया जायेगा।

जिले में उसना चावल मिलों की मिलिंग क्षमता 78 टन प्रतिघंटा है। जिले में सीएमआर प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है, लेकिन मिलों  की जो मिलिंग क्षमता है उसके अनुसार अंतिम तारीख के दो माह पूर्व हीं यानी मई तक पूरा सीएमआर प्राप्त किया जा सकेगा।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए सीएमआर प्राप्त करने का विधिवत शुभारंभ रविवार को बिहारशरीफ बाजार समिति प्रांगण स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत रविवार को 11 लॉट चावल एक्सेंपटेंस ऑर्डर विभिन्न समितियों को राज्य खाद्य निगम नालंदा की तरफ से निर्गत किया गया है। इस वर्ष एक लॉट चावल की मात्र सरकार द्वारा 27 मिट्रिक टन से बढ़ाकर 29 मिट्रिक टन कर दिया गया है।

रविवार को सीएमआर लिये जाने के पहले दिन गोदाम संख्या 6 में 319 मिट्रिक टन चावल लिया गया। इसके साथ ही चालू खरीफ विपणन वर्ष में नालंदा जिला सीएमआर प्राप्त करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित उसना चावल लेने वाला यह पहला जिला है।

रविवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अलावे सहकारिता से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। लोगों ने उसना चावल की गुणवत्ता देखकर प्रसन्नता जताई।