-
- पॉजीटिव मिलने का आंकड़ा भयावह, लिये गये सैंपल का 10 फीसदी से अधिक लोग पॉजीटिव
- सबसे अधिक हिलसा में 25, राजगीर में 21, परबलपुर में 29, बिहारशरीफ में 16, सिलाव में 13 तथा इस्लामपुर में 10 मिले पॉजीटिव
- आरटीपीसीआर जांच का रिपोर्ट आना बाकी
बिहारशरीफ (आससे)। सोमवार को जिले में कोविड से पॉजीटिव रोगियों की संख्या फिर सैकड़ा से पार है। देर शाम तक एंटीजन टेस्ट से हुए रिपोर्ट सामने आया है। हालांकि आरटीपीसीआर का रिपोर्ट आना बाकी है। और तब पॉजीटिवों की संख्या और बढ़ सकती है।
सोमवार को जिले में 22 स्थानों पर 1338 लोगों का एंटीजन टेस्टकिया गया, जिसमें 138 लोग संक्रमित पाये गये, वहीं 789 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए विम्स भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट आने में अभी विलंब होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल बिहारशरीफ में 10 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ और सभी रिपोर्ट निगेटिव आया, जबकि अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में हुए 96 जांच में से 24 लोग संक्रमित मिले। इसी प्रकार अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में 209 में से 21 लोग संक्रमित मिले है।
अस्थावां में 18 जांच हुआ कोई भी पॉजीटिव नहीं मिला। जबकि बेन में नौ में चार, बिहारशरीफ प्रखंड में 400 में 16, बिंद में 53 में 5, चंडी में 101 में 4, एकंगरसराय में 69 में 0, गिरियक में 50 में 6, हिलसा प्रखंड में 41 में 1, इस्लामपुर में 29 में 10, परबलपुर में 66 में 29, रहुई में 79 में 3, सिलाव में 40 में 13, थरथरी में 16 में 2 लोग पॉजीटिव मिले। वही नगरनौसा में 8 में 0 पॉजीटिव केस मिला। हरनौत और नूरसराय में एक भी जांच नहीं हुई।