पटना

बिहारशरीफ: नये कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर डीएम-एसपी ने वीसी के माध्यम से की बैठक


बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को गाइडलाइन अनुपालन का दिया गया निर्देश 

बिहारशरीफ (आससे)। कोविड-19  संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गाइडलाइन जारी किया गया। इस गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिप्रसाथ एस ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

सभी पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जारी नए कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी  क्षेत्रें में माईकिंग एवं अन्य माध्यमों से लोगों को कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर के प्रति लगातार जागरूक करने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को  स्वयं आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखने को कहा गया।

रामनवमी एवं रमजान में किसी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो, इसे हर स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश सभी स्थानीय पदाधिकारियों को दिया गया। सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत प्रखंड विकास पदाधिकारी नूरसराय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला आपदा शाखा प्रभारी सहित सभी अनुमंडल /प्रखंड/ थाना स्तरीय संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे।