- नई दिल्ली, । पिछले कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले राज्य के छह मंत्रियों, एक सांसद व पांच विधायकों ने राहुल गांधी के साथ एक-एक करके मुलाकात की थी।
कांग्रेस नेताओं ने राहुल से मुलाकात के दौरान कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात नहीं बनेगी। साथ ही उन्होंने पार्टी की बागडोर सिद्धू को न सौंपने का सुझाव भी दिया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राहुल ने नेताओं से पूछा कि अगर कैप्टन को अगले चुनाव में पार्टी अपना चेहरा न बनाए तो कितने विधायक बगावत कर सकते हैं।
पार्टी सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी- खड़गे
कांग्रेस सांसद और पंजाब मामलों पर कांग्रेस पैनल के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेगी। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान पार्टी की पंजाब इकाई में सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेगा।