बिहार में कल से अनलॉक सात प्रभावी, दूसरे प्रदेशों से आने वालों की होगी कोरोना टेस्ट, पूजा पंडालों में भी होगा टीकाकरण
पटना (आससे)। २६ सितंबर से बिहार में अनलॉक कोरोना-सात प्रभावी होगा। इस दौरान त्योहारों को देखते हुए भीड़ प्रवंधन तंत्र को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा। राज्य के बाहरा से यथा जहां कोरोना संक्रमण का दर ज्यादा या डेल्टा वेरियेंट का केस हो वहां से आने वालों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराया जायेगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण एवं अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद ने बताया कि आने वाले डेढ माह के दौरान दुर्गापूजा, दीपावली तथा छठ जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं। इस दौरान लोगों को विशेष रुप से सचेत रहा है। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में पंचायत चुनाव भी होना है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन स्थानीय स्तर से भीड़ प्रबंधन को लेकर अलग से आदेश जारी करेंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि त्योहार के दौरान दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार अपने घरों को आते हैं। इसके मद्देनजर हवाई अड्डा, बस अड्ïडों तथा रेलवे स्टेशनों पर कोविड १९ की आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्य रुप से कराया जायेगा। जिनकी ७२ घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट हो चुकी है उन्हें इन जगहों पर जांच नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा पंडालों एवं मेला स्थलों पर विशेष ऐहतियात बरते जायेंगे।
पंडाल के मुख्य द्वार कर जांच की व्यवस्था रहेगा तथा कोविड टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। वैसे लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया जायेगा जिनका कम से कम उक बार टीकाकरण हो गया होगा। संक्रमण की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। पूजा पंडाल की स्थापना के लिए मेला प्रबंधकों द्वारा प्रशासन से अनुमति लेना होगा। उन्होन बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमने को देखते हुए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र व बच्चों के स्कूल को १५ नवंबर तक खोले रखने का निर्णय लिया गया है।