9वीं से 12वीं में सात दिनों में बढ़ी पांच फीसदी उपस्थिति
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई वाले सरकारी स्कूलों में 85 फीसदी बच्चे अभी भी नहीं आ रहे हैं। हालांकि, सात दिनों में बच्चों की उपस्थिति तकरीबन पांच फीसदी बढ़ी है।
कोरोना से बचाव को लेकर राज्य में 296 दिनों बाद चार जनवरी से प्रतिदिन अधिकतम 50 फीसदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई है। पढ़ाई सरकार द्वारा जारू गाइडलाइन के तहत चल रही है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई वाले सरकारी स्कूलों की बात करें, तो इन स्कूलों में 40 लाख 53 हजार 685 बच्चे नामांकित हैं। इनमें 14 लाख 78 हजार 373 बच्चे 9वीं कक्षा में, 13 लाख नौ हजार 417 बच्चे 10वीं कक्षा में, छह लाख 87 हजार 411 बच्चे 11वीं कक्षा में एवं पांच लाख 78 हजार 484 बच्चे 12वीं कक्षा में नामांकित हैं।
शिक्षा विभाग को जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक चार जनवरी को अधिकतम 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई का पहला दिन था। उस दिन महज 10.69 फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंचे। पिछले सात दिनों में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ कर 15.03 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। पहले और सातवें दिन के बीच के दिनों में बच्चों की उपस्थिति में उतार-चढ़ाव होते रहे है। मसलन, दूसरे दिन 13.78 प्रतिशत, तीसरे दिन 10.94 प्रतिशत, चौथे दिन 14.43 प्रतिशत, पांचवें दिन 14.46 प्रतिशत एवं छठे दिन 14.01 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही।
जिलावार देखें, तो सात दिनों में अररिया में 6.91, अरवल में 12.14, औरंगाबाद में 12.11, बांका में 19.04, बेगूसराय में 16.50, भागलपुर में 19.96, भोजपुर में 16.33, बक्सर में 18.26, दरभंगा में 9.40, पूर्वी चंपारण में 12.41, गया में 27.73, गोपालगंज में 14.15, जमुई में 8.44, जहानाबाद में 12.40, कैमूर में 15.73, कटिहार में 14.31, खगडिय़ा में 17.80, किशनगंज में 15.65, लखीसराय में 8.71, मधेपुरा में 18.50, मधुबनी में 12.80, मुंगेर में 12.11, मुजफ्फरपुर में 14.78, नालंदा में 22.07, नवादा में 16.87, पटना में 12.18, पूर्णिया में 11.78, रोहतास में 13.88, सहरसा में 16.22, समस्तीपुर में 12.79, सारण में 22.54, शेखपुरा में 14.05, शिवहर में 9.93, सीतामढ़ी में 11.97, सीवान में 19.29, सुपौल में 12.96, वैशाली में 11.76 एवं पश्चिमी चंपारण में बच्चों की उपस्थिति 17.32 फीसदी पर पहुंची।
हालांकि, पहले दिन अररिया में 6.48, अरवल में 20.56, औरंगाबाद में 12.15, बांका में 6.10, बेगूसराय में 14.06, भागलपुर में 7.43, भोजपुर में 19.90, बक्सर में 21.35, दरभंगा में शून्य, पूर्वी चंपारण में 4.84, गया में 10.29, गोपालगंज में 10.05, जमुई में 5.22, जहानाबाद में 7.74, कैमूर में 12.96, कटिहार में 17.13, खगडिय़ा में 8.88, किशनगंज में 18.53, लखीसराय में 5.92, मधेपुरा में शून्य, मधुबनी में शून्य, मधेपुरा शून्य, मुंगेर में 16.30, मुजफ्फरपुर में शून्य, नालंदा में 22.17, नवादा में 7.54, पटना में शून्य, पूर्णिया में 15.61, रोहतास में 4.62, सहरसा में 10.08, समस्तीपुर में 10.41, सारण में 4.93, शेखपुरा में 10.41, शिवहर में 5.61, सीतामढ़ी में 11.04, सीवान में 16.75, सुपौल में 13.24, वैशाली में 6.66 एवं पश्चिमी चंपारण में 6.45 फीसदी बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे।