राज्य निधि से 191 करोड़ रुपये विमुक्त
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के 17 जिलों में नवसृजित 947 प्राथमिक विद्यालयों को भूमि मिल गयी है। इन सभी विद्यालयों के अब भवन बनेंगे। इसके लिए राज्य निधि से 1,91,39,84,438 रुपये की राशि विमुक्त हुई है। हालांकि, यह राशि केंद्र को देनी थी। लेकिन, केंद्र द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य निधि से राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
विमुक्त हुई राशि से नवसृजित सभी 947 प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण के साथ ही हर विद्यालय दो शौचालय बनेंगे तथा चापाकल लगेंगे। विद्यालयों का तत्काल भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रति विद्यालय एक लाख रुपये की दर से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध करायी जायेगी।
नवसृजित 947 प्राथमिक विद्यालय वाले 17 जिलों में अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, शिवहर, सुपौल एवं पश्चिम चम्पारण शामिल हैं।
योजना का क्रियान्वयन संबंधित विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा की जायेगी। योजना का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक, जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए) तथा राज्य स्तर पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक व प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा किया जायेगा।