पटना

बिहार में बज्रपात से छह की मौत, कई जिलों में अलर्ट


पटना (आससे)। राज्य में सोमवार को ठनका की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें बेगूसराय में दो, छपरा, आरा, नालंदा और बांका में एक-एक की मौत की खबर है। आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से इसकी आधिकारिक रिपोर्ट मांगी है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने देर शाम भागलपुर और बांका जिलों के लिए वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया। यह अलर्ट भागलपुर जिले के सन्हौला, गोराडीह, जगदीशपुर, सबौर, इस्लामपुर, कहलगांव, नाथनगर एवं शाहकुंड प्रखंडों तथा बांका जिलों के बौंसी, बारहट, सदर, रजौन, धौरिया, चान्दन, कटोरिया, फुल्लीडुमर एवं शंभूगंज प्रखंडों के लिए जारी किया गया है। इन इलाकों के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इससे पहले दोपहर में बक्सर, कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया।