पटना। राजधानी पटना से सुबह-सुबह एक शख्स के द्वारा पहले अपनी कोरोना पॉजिटिव की हत्या करने और बाद में खुद छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है।घटना कंकड़बाग में मुन्नाचक के पास न्यू चित्रगुप्त नगर पार्वती रोड स्थित ओम रेसीडेंसी की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान इसी अपार्टमेंट में रह रहे 49 वर्षीय स्टेशन मास्टर मास्टर अतुल लाल के रूप में की गई है। वहीं मृतका का नाम 42 वर्षीय तुलिका बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
घटनास्थल पर तीन थानों की पुलिस पहुंच चुकी है। जक्कनपुर, कंकड़बाग और पत्रकारनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है। पुलिस पड़ोसियों और परिवार के अन्य सदस्यों से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि बेटा और बेटी के सामने पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। पड़ोसी भी जुट गए थे, लेकिन महिला के पॉजिटिव होने के कारण कोई बीच-बचाव में नहीं गया। इसके बाद गुस्से में पति ने ब्लेड से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों बच्चों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो पिता ने वहीं से कूदकर जान दे दी।