पटना (आससे)। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने फिर से एमएलसी की एक सीट की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। मांझी ने कहा है कि राज्यपाल के मनोनयन से भरी जाने वाली एक सीट उन्हें मिलनी चाहिए। मांझी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार इस पर विचार करेंगे।
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए मंत्रिमंडल विस्तार से कुछ दिन पहले भी जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उस बैठक में भी मांझी ने एक और मंत्री तथा विधान परिषद की सीट की मांग रखी थी। लेकिन जब मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो मांझी की एक मंत्री वाली मांग पूरी नहीं सकी।
गौरतबल है कि जीतन राम मांझी आज से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान वे पश्चिम बंगाल चुनाव पर कोलकाता में अपने पार्टी के वहां के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह और अन्य के साथ विचार-विमर्श करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसके साथ गठबंधन होगा और कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतरेंगे, इसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष को निर्णय लेना है।