(आज समाचार सेवा)
पटना। कदमकुआं थाना की पुलिस और उसी थाना के दलाल की मिलीभगत से शराबबंदी की धज्जियां उड़ायी जा रही थी। इसी दौरान कदमकुआं थाना के उस दलाल और शराब माफिया के बीच हो रही डीलिंग का ऑडियो वायरल हो गया और फिर पटना के रेंज आईजी संजय सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले थाना के दलाल सूरज मिश्रा को सलाखों के पीछे पहुचाया और अब तीन पुलिसकर्मियों को निलबिंत कर दिया। इन निलंबित पुलिसकर्मियों में एक तत्कालीन कदमकुआं थाना प्रभारी और वर्तमान में बुधाकॉलोनी थाना प्रभारी निशिकांत निशि के अलावे कदमकुआं थाना के दरोगा राकेश और सिपाही अरुण सामिल है।





