पटना

पटना: प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सडक़ पर उतरे अभिभावक


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में गुरुवार को अभिभावकों ने न्याय यात्रा निकाली। ऑल इंडिया स्कूल अभिभावक संघ के आह्वान पर कारगिल चौक से विधान सभा के लिए शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व संगठन के संयोजक राकेश राय ने किया। संगठन की मांगों में कोरोनाकाल की फीस की माफी, बीपीएल श्रेणी के छात्रों का 25 फीसदी नामांकन की व्यवस्था का प्रभावी तरीके से कार्यान्वयन, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम, स्कूलों में बच्चों से संबंधित निर्णय के लिए कमेटी का गठन एवं शिक्षा नियामक आयोग का गठन शामिल है।