पटना। राजधानी पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी में गोली चलने की खबर आ रही है। बताया जाता है कि दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दुकानदार रजनीश को अपराधियों ने गोली मारी । मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आपसी रंजिश में गोली चलने की घटना हुई है। जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विस्त्तृत जानकारी ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर में हुई इस वारदात के बाद गोविंद मित्रा रोड में हड़कंप मच गया है। आर्या होटल के सामने दिनदहाड़े अपराधियों ने दवा दुकानदार और एक कर्मी को दुकान में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए।
दोनों घायलों को पास के अस्पताल में एडिमट कराया गया। डॉक्टरों ने दुकान मालिक को मृत घोषित कर दिया है। कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। आसपास के दुकानदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि रजनीश की सर्जिकल की दुकान है। अभी दोपहर में उनकी दुकान में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।